रात भर महादेव हिरवानी के धरोहर ने बांधे रखा समा

तिल्दा नेवरा। समीपस्थ ग्राम छत्तौद में महाशिवरात्रि पर मड़ई मेला व रात्रिकालीन मनोरंजन का आयोजन किया गया था। जिसमे सुबह 4 बजे प्राचिन शिवलिंग जी के मंदिर मे भक्तो द्वारा महारूद्राभिषेक किय् गया। वही रात भर मंदिर दर्शन के लिए पहली बार भक्तो की लंबी लंबी कतारे लगी रही। युवाओं के द्वारा भोग भंडारे का भी वितरण किया गया। दोपहर बाद मङ़ई में ग्राम के यादवो के द्वारा मङई निकालकर मुख्य गली मे गडवा बाजा के साथ भ्रमण कर। गांव के महावीर गौठान मंदिर के पास नाच गान चला। वही कलाबाजो के द्वारा अखाडा का भी प्रदर्शन किया गया। जिसे लोग बडे चाव से देखकर अचंभित होरहे थे। पीछले साल की अपेक्षा लोगों का बडा हुजुम देखने को मिला। जिसमे दुसरे गांव के लोग के साथ बेटी दामाग, बहन नौकरी पेशा भी शामिल रहे। हालांकि बडे स्थानो मे भी मेले लगने के कारण मेले मे बाजार व दुकाने कम थे। लोगो को बाजार करने आनंद नही आया। रात्रिकालीन मनोरंजन में धरोहर राजनांदगांव के महादेव हिरवानी द्वारा संचालित का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की परंपराओं एवं तिज त्योहारों का विलक्षण छटा देख दर्शक एकटक रात भर जगह से नही हिले। खास प्रस्तुति मे पंथी नृत्य व महुआ झरे रहा। लोग बार बार सभी गानो की फरमाईस करके नही थके। आयोजन में मङई के समय पुर्व विधायक जनकराम वर्मा व किसान नेता राजु शर्मा उपस्थित हुए। वही रात्रिकालीन कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छाया वर्मा के प्रतिनिधि व पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त आयोजन मे सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।












