रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में इन दिनों चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है। केन्द्रीय अध्यक्ष एवं राजप्रधान पद के प्रत्याशीगण मतदाताओं से संपर्क साधने के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। प्रत्याशीगण सोशल मीडिया में अपनी बात कह रहे हैं। इसी कड़ी में समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सालिक राम वर्मा का चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। श्री वर्मा के समर्थक सोशल मीडिया के माध्यम से आम मतदाताओं को बता रहे हैं कि सालिक राम वर्मा का चुनाव जीतना क्यों जरुरी है। इसके अलावा सालिक वर्मा घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जो संदेश सालिक वर्मा के समर्थक समाज के मतदाताओं को दे रहे है वह आपके समक्ष प्रस्तुत है-












[metaslider id="184930"












