
रायपुर। सांप के दुर्लभ प्रजाति की तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। जिस सांप की तस्करी की जा रही थी वह रेड सैंड बोआ प्रजाति का है। आरोपियों ने आंध्र प्रदेश से 10 लाख रूपये में क्रय कर सांप को लाया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सांप की कीमत करोड़ों में है। चारों आरोपियों एवं सांप को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में किरन आरपी पिता राजन मुथय्या उम्र 31 साल निवासी ग्राम कोतूर थाना करूनागापल्ली जिला कोल्लम केरल, राज किरन पिता रवीन्द्र उम्र 28 साल निवासी ग्राम मयन्नय थाना करूनागापल्ली जिला कोल्लम केरल। रिनु बी पिता बाबूराज उम्र 27 साल निवासी 3/628 थाइपलकालाविला कुन्नूविला जिला तिरूवन्नतरमपुरम केरल। सानिल पिता सन्नी उम्र 33 साल निवासी ग्राम पारासरा थाना पारासरा जिला तिरूवन्नतरमपुरम केरल शामिल है।













