रायपुर । राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता नजर आ रहा है। रोजाना नए संक्रमितों की संख्या के इजाफा हो रहा है। शनिवार को राजधनी रायपुर में करीब 426 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
वहीं प्रदेश में आज 1,273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है, तथा 287 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,693 है। कोरोना के लिए आज प्रदेश में कुल 36,393 नमूनों की जांच की गई।
बढ़ते संक्रमण के बाद मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आज दर्ज 10 मौत में 1 मौत कोविड तथा 9 मौत को-मोर्बिडिटी श्रेणी की है।
[metaslider id="184930"












