तिल्दा नेवरा। हाई स्कूल मोहरेगा में कक्षा नवीं के विद्यार्थियों में बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष मंडल दास गिलहरी गांव के सरपंच सरजू राम साहू रायपुर ग्रामीण के जिला सचिव तुलेश्वर साहू पूर्वा माध्यमिक शाला के अध्यक्ष धनवार सिन्हा एवं पंचगण हरीश बघेल, नामदेव गायकवाड, परमेश्वर यादव और प्राचार्य सर अरविंद केरकेटा, राजेश नायक सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।
[metaslider id="184930"













