रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वार राजधानी के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला। सावर्जनिक जगहों पर होली खेलने की मनाही के साथ हुड़दंगियों पर भी नजर रखी जावेगी। शनिवार रात मिले नए संक्रमितों की संख्या साल 2021 में सबसे अधिक, 11 संक्रमितों की हुई मौत। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने आदेश जारी किए हैं। शनिवार को उनके दफ्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य राज्यों से हवाई यात्रा, रेल या सड़क मार्ग से रायपुर जिले में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। ऐसे लोग जो सिर्फ 72 घंटों के लिए रायपुर आ रहे हैं उन्हें होम क्वारंटाइन की बाध्यता नहीं होगी।
[metaslider id="184930"













