पांडुका। छुरा विकास खंड के ग्रामपंचायत लोहझर आश्रित ग्राम-खट्टी कमार पारा के रहवासियों को कई दिनों से बिजली विभाग के लापरवाही से लो वोल्टेज की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था, और रबी की फसल नष्ट होने के कगार पर था। ग्रामीजनो ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा से मिलकर लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया, जिस पर श्री मिश्रा ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाकर, ग्रामवासियों का समस्या का समाधान किया। जिससे ग्रामवासियों ने उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।
[metaslider id="184930"













