राजनांदगांव। सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला एवं सहायक शिक्षक विज्ञान समूह एवं कला समूह सीधी भर्ती व्यापम द्वारा जारी पोर्टल से प्राप्त प्रावीण्य सूची में अंकित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्य 19 एवं 22 मार्च 2021 निर्धारित तिथियों में संपन्न हुआ। सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला में 8 अभ्यर्थी एवं सहायक शिक्षक विज्ञान समूह एवं कला समूह में 11 अभ्यर्थी अभिलेख सत्यापन में अनुपस्थित रहे। जिनके लिए अंतिम अवसर के लिए 5 अप्रैल 2021 को सत्यापन का अवसर प्रदान किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी सत्यापन केन्द्र डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर राजनांदगांव में 5 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजे अनिवार्य उपस्थित होने कहा गया है।
[metaslider id="184930"












