पंजाब में तैजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पटियाला के नाभा की नई जिला जेल में बंद 46 महिला कैदियों और एक बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसपर सिविल सर्जन डॉ. सतिंदर सिंह ने कहा कि इन सभी महिला कैदियों को कोविड बंदियों को समर्पित मालरकोटला जेल में शिफ्ट किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा जेल कर्मचारियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. नाभा जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में जो 46 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं उन्हें जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाएगा. महिलाओं के कॉन्टेक्ट में आए सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.
[metaslider id="184930"












