रायपुर। राज्य आंदोलनकारी छसपा अध्यक्ष, प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि कोरोना महामारी में क्रिकेट मैच कराकर फ्री पास दुर्ग जिले में मुख्यमंत्री ने बंटवाने के चलते कोरोना ने भयानक रूप लिया है। आज छत्तीसगढ़ भारत में कोरोना महामारी में दूसरे नंबर में है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में मौत का जो तांडव हुआ है वह दु:खद है और मानवता को शर्मशार करने वाला है। अभी भी वक्त है सेवा का। स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री की लड़ाई में छत्तीसगढ़ की जनता पीस रही है और मुख्यमंत्री कांग्रेस के चुनाव में भारत भ्रमण पर हैं। अभी मुख्यमंत्री की आवश्यकता छत्तीसगढ़ को है। 30 दिन लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा करें। सभी दौरा स्थगित कर केवल छत्तीसगढ़ का दौरा करें ऐसी मांग हम मुख्यमंत्री से करते हैं।
[metaslider id="184930"












