गरियाबंद । जिले में अवैध रुप से रेत उत्खनन का मामला गरमाने लगा है। इसे लेकर अब सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। रविवार को कोपरा रेत घाट के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भाव सिंह साहू भी उतर गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष और ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन को लेकर ठेकेदार और अधिकारियों पर मिली-भगत का आरोप लगाया है।
शासन से जिले के रेत घाटों को दो सालों के लिए लीज पर दिया गया है। जिसका रेत घाट ठेकेदार जमकर फायदा उठा रहे हैं। सारे नियम – कानून को तांक में रखकर मनमानी तरीके से पैरी नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। पर्यावरण नियमों को ठेंगा दिखाकर घाट ठेकेदार और उनके गुर्गे शाम छह बजे के बाद भी उत्खनन कर रहे हैं। जबकि पर्यावरण नियमों के तहत शाम छह बजे के बाद उत्खनन की मनाही है। इसी तरह ठेका के शर्तों के मुताबिक मजदूरों से लोडिंग करवाना है। इसके विपरित कोपरा रेत घाट में चैन माऊटिंग मशीन से रेत उत्खनन एवं लोडिंग की जा रही हैं।
वहीं रास्ते में टैंकर से पानी छिड़काव का प्रावधान हैं, इस नियम का पालन भी ठेकेदार से नहीं किया जा रहा हैं। रास्ते में पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण रास्तेभर धूल का गुबार उड़ रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू और ग्रामीण घाट पर विरोध करने पहुंचे थे। कांग्रेसजानों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि कोपरा के खसरा नंबर 01 में 4.70 हेक्टेयर में रेत घाट स्वीकृत है। स्वीकृत खसरा नंबर को छोड़कर ठेकेदार के गुर्गे अन्य खसरा नंबर 3756 में अवैध रुप से उत्खनन कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्वीकृत खसरा नंबर में अभी तक रेम तक नहीं बनाया गया। अवैध रुप से अन्य जगहों में खुदाई कर शासन – प्रशासन को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इसकी शिकायत खनिज अधिकारी से लेकर एसडीएम तक में दर्ज कराई ,लेकिन मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों से सांठगांठ कर ठेकेदार से अवैध उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है। उच्च स्तर में इसकी शिकायत की जाएंगी। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिला महामंत्री ओंकार सिंह ठाकुर, हाईस्कूल अध्यक्ष ठाकुर राम साहू, उपसरपंच राजेश यादव, गौठान समिति अध्यक्ष नंदकुमार साहू, कांशीराम साहू,रिकेश साहू, ईशु तारक, पंच डोमेश्वर साहू, महेश साहू और सोनू समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस जन शामिल थे।
[metaslider id="184930"
Previous Articleनाबालिग लड़की का विवाह महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रुकवाया
Next Article इन लोगों को पीएम किसान की किस्त तो लौटानी ही पड़ेगी
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













