नई दिल्ली।पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त बहुत जल्द 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में आने वाली है। गेहूं की कटाई और मड़ाई चरम पर है, ऐसे में किसानों को इस 2000 रुपये की किस्त का बेसब्री से इंतजार है। सरकार अब तक 7 किस्त दे चुकी है और आठवीं किस्त इसी महीने से आनी शुरू होगी, लेकिन इस योजना के सिस्टम में सेंध लगाकर लााखों किसान केंद्रा सरकार से सालाना 6000 रुपये ले रहे हैं।
पिछले दिनों एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ था कि फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे अयोग्य किसानों की संख्या पंजाब , असम, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में अधिक है। ऐसे किसानों से सरकार वसूली भी कर रही है। अगर आप पीएम किसान की किस्त ले रहे हैं तो पहले ये जान लें कि आप उसके पात्र हैं या नहीं। इससे पहले कि सरकार आपको दी गई रकम वसूले, आप सावधान हो जाएं ।
अयोग्य लाभार्थियों में आधे से अधिक (55.58%) आयकरदाता हैं। बाकी 44.41 फीसद वे किसान हैं, जो योजना की अर्हता पूरी नहीं करते हैं। ऐसे अयोग्य लाभार्थियों को भुगतान की गई राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गलत तरीके से लिया गया पैसा वापस नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।












