धमतरी। नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता लाने तथा इसे लेकर सकारात्मक जनमत तैयार करने के उद्देश्य से आज सुबह 11.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा अनौपचारिक साक्षात्कार में दिए गए वक्तव्यों के वीडियो फुटेज दिखाया गया, जिसमें जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई रणनीति व इसे लेकर किए जा रहे क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। साथ ही आमजनता में कोरोना को लेकर फैली भ्रांतियां एवं अफवाहों तथा वास्तविकता के बारे में वीडियो फुटेज में बताया गया। वीडियो क्लिप्स के माध्यम से कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय और जनता से अपील, टीकाकरण से लाभ, रेमडेसिविर इंजेक्शन संबंधी जानकारी, शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाएं एवं संसाधन के बारे में बताया गया। इसके अलावा युवा वर्ग से सतर्कता की अपील, जिले में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में शासन की गाइड लाइन के अनुरूप कोविड से बचाव के अनुकूल व्यवहार, जनजागरूकता अभियान में समुदाय की भूमिका, लक्षणात्मक मरीजों के लिए मितानिनों के माध्यम से वितरित की जा रही दवाई, लक्षण मिलने पर तुरंत जांच कराने संबंधी अपील, लॉकडाउन के लाभ सहित कोविड-19 से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान पर कलेक्टर के द्वारा जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि यहां से प्रशिक्षण लेकर मास्टर ट्रेनर्स पहले विकासखण्ड स्तर पर, तदुपरांत ग्राम स्तर पर जाकर टीकाकरण का प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता लाने का प्रयास करेंगे, वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण का दायरा न्यूनतम करने व इसकी श्रृंखला तोडऩे के उद्देश्य से लोगों में आचार-व्यवहार, लक्षण दृष्टिगोचर होने पर क्या करें, क्या न करें। शासकीय एवं होम आइसोलेशन की शर्तें, सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने जैसी विभिन्न गतिविधियों के बारे में मास्टर ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी जाएगी, जिससे आम लोगों में व्यापक जागरूकता व समझ विकसित हो सके। एमटी प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 मास्टर्स ट्रेनर्स ने हिस्सा लिया।
आम लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण
[metaslider id="184930"
Previous Articleएक मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












