ओडिशा में कोरोना के मरीज को अस्पताल के बेड पर पढ़ाई करते हुए देखा गया. छात्र सीए की तैयारी कर रहा था. अस्पताल के बेड पर पढ़ाई कर रहे छात्र की खूब तारीफ की जा रही है. दरअसल इस छात्र की तस्वीर एक आईएएस ऑफिसर ने शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने छात्र की खूब तारीफ की. आईएएस अधिकारी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में मरीज मास्क और चश्मा लगाकर पढ़ाई करता नजर आ रहा है. उसके बिस्तर पर किताबें और कैलकुलेटर रखा हुआ है. वहीं तीन लोग पीपीई किट पहनकर उससे बात करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर उस समय की है जब जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर विजय कुलंगे बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल के दौरे पर थे. उन्होंने तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, सफलता संयोग नहीं है, आपको समपर्ण की जरूरत है. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से इस पर कइ तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां कई यूजर छात्र के डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों का कहना है कि अगर छात्र की स्थिति इतनी बेतहर है कि वह पढ़ाई कर पा रहा है तो उसे होम आइसोलेशन में होना चाहिए और अस्पताल का बेड किसी जरूरतमंद के लिए छोड़ देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है. देश में लगातार बिगड़ते हालात के बीच पिछले 24 घंटों में 3,293 लोगों की मौत हुई है. देश में बुधवार को रिकॉर्ड 3,60,960 नए मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 66,358 नए केस की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 32,993 नए केस, केरल में 32,819, कर्नाटक में 31,830 और राजधानी दिल्ली में 24,149 नए मामले और 381 मौतें दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 29,78,709 हो गई है. यह संख्या देश के कुल संक्रमित मामलों का 16.34 फीसदी है. देश में अब तक 14.78 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं आज से 18-45 साल के बीच के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 18 साल से ऊपर के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाई जाएगी.
अस्पताल के बेड पर सीए की पढ़ाई करता नजर आया कोरोना का मरीज, आईएएस अधिकारी ने शेयर की फोटो
[metaslider id="184930"
Next Article अब निजी अस्पताल और पैथलैब भी कर सकेंगे कोरोना टेस्ट
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













