
रायपुर। देश में 18+ आयु वर्ग को 1 मई या वैक्सीन व्यवस्था के बाद से कोविड वैक्सिनेशन करने सम्बन्धी सरकार के निर्णय का वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य चेतना विकास समिति, छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव ने स्वागत किया है और 18+ आयुवर्ग के लोगो के वैक्सिनेशन के दौरान होने वाली भीड़ और अव्यवस्था से वरिष्ठ नागरिकों होंनेवाली परेशानी पर चिन्ता जाहिर किया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को ट्यूट कर वैक्सिनेशन के लिये जाने वाले बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वायरस की संक्रमण से बचाने हेतु तत्काल सबसे अलग व्यवस्था करने की मांग की है। जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि 18+ आयु वर्ग और 45+ आयु वर्ग के कोविड वैक्सिनेशन में सभी जगह भीड़ उमड़ रही हैं, बार बार समझाने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिग पालन नही कर रहे हैं और मास्क का भी सही तरीके से उपयोग नही करते ऐसी परिस्थितियों में इनके बीच वरिष्ठ नागरिकों को भी वैक्सिनेशन करना वायरस संक्रमण से उनका बचाव करना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने इस खतरे से वरिष्ठ नागरिकों को बचाने अलग से वैक्सिनेशन की व्यवस्था तत्काल करने की जरूरत पर बल दिया है। जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे बताया है कि 60+आयु वर्ग के ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम डोज कोविड वैक्सिनेशन हो चुका है और वे सेकेण्ड डोज वैक्सिनेशन के लिये जा रहे हैं, वे अभी भी भीड़ और अव्यवस्था से परेशान हैं। अनेक लोग बीमार और लाचार होने के कारण भीड़ की जानकारी सुनकर निर्धारित समय सीमा 4 या 6 सप्ताह के पूर्व अंतिम दिनों में वैक्सिनेशन के लिये जाने की तैयारी में है पर अब 18+आयु वर्ग के साथ वैक्सिनेशन के लिये जाने से घबरा रहे हैं और डर रहे हैं कि इतने दिनों तक कोविड वायरस के संक्रमण से बचने के बाद कहीं संक्रमित न हो जाये। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में सरकार से इसे संज्ञान में लेकर वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिकों हेतु भीड़ और अव्यवस्था से। अलग वैक्सिनेशन की व्यवस्था करके उन्हें जीवन के अंतिम पड़ाव में कोविड वायरस के संक्रमण के खतरे से बचाने के लिये तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।












