धरमजयगढ़। नगर के एक चर्चित चिकित्सक का कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से नगरवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। इस सेवाभावी चिकित्सक के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इनकी लोकप्रियता नगर के अलावा विकास खंड के दूरदराज के गांवों तक किसी से छिपी नहीं है। विकास खंड के बायसी कालोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ये चर्चित चिकित्सक पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक है लेकिन इसके बावजूद ये धरमजयगढ़ स्थित अपने निवास तुर्रापारा धरमजयगढ़ में ही एक हास्पिटल का संचालन करते हैं। इस हास्पिटल में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे एक्स रे मशीन,ब्लड निकालने चढ़ाने की सुविधा, पैथोलॉजी में हर प्रकार की जांच की सुविधाएं उपलब्ध है। यहां डिलेवरी का कार्य सफलता पूर्वक करवाया जाता है। यहां तक कि जिस पेशेंट को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ से जिला अस्पताल रायगढ़ के लिए रेफर किया जाता है उन मरीजों का भी वे अपने अस्पताल में सफल इलाज कर उन्हें रोग मुक्त करने में महारत हासिल है। क ई चिकित्सक आज के दौर में किसी के घर पेशेंट देखने जाना अपना तौहीन समझते हैं लेकिन ये सेवाभावी चिकित्सक दिन हो या रात आप जब भी बुलाएं तत्काल झोला लेकर घर पहुंच जाते हैं।और यही सब कारण है कि ये चिकित्सक पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। इनकी सेवाभावना को देखते हुए कोविड अस्पताल केआईटी रायगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा ड्युटी लगाई गई थी और आज चार अप्रैल से ड्युटी में उपस्थित होना था लेकिन कल ही इनका एंटिजन जांच में कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गया। अब आप स्वयं समझ सकते हैं कि इनके कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से लोग क्यों चिंतित हैं। इनके पाज़िटिव आते ही इनका हास्पिटल को सील कर दिया जाएगा। हास्पिटल सील होने से किसी जरुरत मंदो को ब्लड नहीं चढ़ाया जा सकेगा। गरीबों का मुफ्त इलाज अब कौन करेगा। गांव गांव में झोला छाप डाक्टरों द्वारा बिगाड़ा गया मरीजों का इलाज कौन करेगा। किसी पीडि़त महिला का डिलिवरी नहीं हो सकेगा। जहर खुरानी करने वाले का पुलिस का भय दिखाकर इलाज भी नहीं हो सकेगा। लोगों के घर बुलाने पर तुरंत पहुंचने वाला चिकित्सक अब किसी के घर नही पहुंच सकेगा। क्योंकि सत्रह दिनों तक इस चिकित्सक को होम आइसोलेशन में रहना होगा या फिर इलाज के लिए बाहर जाएगा। इन्हें इलाज कराने बाहर जाने की आवश्यकता है कि नहीं यह डॉ. नूर मोहम्मद बताएंगे। आज तक देखा गया कि ब्लड प्रेशर एवं शुगर से पीडि़त कोरोना पाजिटिव मरीजों को तत्काल रायगढ़ जाने की सलाह देते हैं। ऐसी सलाह पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव स्वर्गीय ओम प्रकाश राठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्वर्गीय रोहिणी प्रताप राठिया को भी डॉ नूर दे चूके हैं। इस चिकित्सक के विषय में विभाग क्या निर्णय लेता है यह देखना है।
What's Hot
एक चर्चित चिकित्सक के कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से नगर के लोग चिंतित
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












