रायपुर। आज 5 मई को कमला बाजपाई मैडम के मार्गदर्शन में happy to help सहायता सरोवर समूह की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 7 जिलों से 18 शिक्षक साथी शामिल हुए, आज की मीटिंग में कोविड 19 से संबंधित कुछ विशेष कार्यों पर चर्चा की गई, जो ग्रुप द्वारा संपादित किये जायेंगे। जिसमें हम किस तरह से आसपास के बच्चों तथा उनके पालकों की मदद कर सकते हैं इस पर विस्तार से चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान कुछ प्रमुख बिंदुओं पर बात हुई जो कि निम्न है
- कोविड-19 संबंधित जागरूकता के लिए पोस्टर डिजाइन करना जिसमें मास्क, थर्मामीटर, हाथ धोने संबंधी , कोविड-19 से पहले तथा कोविड-19 के बाद क्या क्या सावधानिया, टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रस्तुत किया जाएगा।
- हमें अपने आसपास स्कूल के बच्चों, संकुल के शिक्षकों से प्रतिदिन बातचीत करके ऐसे लोगो के नंबर की लिस्ट बनानी है जिन्हें हाल ही में कोरोना हुआ है। उनसे बात करके हम उन्हें उचित उपचार के लिए प्रेरित करेंगे।
- साथ ही एक समूह नियमित रूप से कोरोनावायरस से ग्रसित लोगों से काउंसलिंग करेगा तथा उन्हें होम आइसोलेशन लिंक भरवाने तथा प्रॉपर केयर जैसी बातें काउंसलिंग के दौरान सिखाएगा।
आज की मीटिंग में happy to help सरोवर सहायता समूह के लिए अलग-अलग जिलों से अध्यक्ष चुना गया जैसे जिसमें बालोद जिले से श्रवण यादव, रायपुर जिले से रीता मंडल धमतरी जिले से प्रीति शांडिल्य, जांजगीर जिले से जयंती खमहारी, कोरबा जिले से श्रद्धा शर्मा और दुर्ग जिले से के.शारदा और मिलिंद चंद्रा को चुना गया। साथ ही बैठक में समूह सदस्य सुनीता शर्मा, इमला यदु, ऋषिका झा, आशा यादव, कादम्बिनी यादव, कविता वर्मा, धर्मशीला गुप्ता, जितमणि पटेल, विजया शर्मा, ने अपने विचार साझा किए, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सप्ताह 3 दिन 1 घंटे इस ग्रुप की बातचीत और चर्चा होती रहेगी ताकि हमें लोगों की परेशानियों का पता चले और उसका समाधान भी हम तुरंत खोज सकें।
[metaslider id="184930"













