

रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक तात्यापारा में स्थित श्री भोला कुर्मी छात्रालय एवं धर्मशाला ट्रस्ट में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार करने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा यह अनुमति पदान की गई है। इस आशय जारी आदेश में कहा गया है कि श्री भोला कुर्मी छात्रालय एवं धर्मशाला ट्रस्ट तात्यापारा रायपुर में कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर की अनुमति दिये जाने के संबंध में स्वास्थ्य कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। अत: उक्त संबंध में संस्था साई सेवा सत्संग संस्थान कोतवाली चौक बुढ़ापारा रायपुर को कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार करने की अनुमति प्रदान की जाती है। एवं निर्देशित किया जाता है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं आईसीएमआर के समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें, एवं कोविड संक्रमित मरीजों की दैनिक जानकारी आईडीएसपी राज्य कार्यालय एवं जिला आईडीएसपी शाखा में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।













