रायपुर। पावर कंपनी में प्रमोशन एवं तबादलों का दौर निरंतर जारी है। वितरण कंपनी प्रबंधन ने 8 कार्यपालन यंत्रियों को अधीक्षण यंत्री के पद पर प्रमोशन देते हुए नई पदस्थापना की है। वहीं कुछ अधीक्षण यंत्रियों को इधर से उधर किया गया है। सिटी सेंट्रल के कार्यपालन यंत्री मनोज कुमार वर्मा प्रमोशन के बाद अब नगर वृत्त एक के अधीक्षण यंत्री होंगे। नगर वृत्त के अधीक्षण यंत्री एके लखेरा को अब नगर वृत्त दो की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर वृत्त 2 के अधीक्षण यंत्री चंद्रहास मरकाम को कांकेर स्थानांतरित किया गया है।
[metaslider id="184930"













