
कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए द आर्ट ऑफ लिविंग संगठन भी आगे आया है। श्रीश्री रविशंकर ने कोरोना पीडि़तों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए ‘मिशन जिंदगीÓ का ऐलान किया। इसका उद्देश्य कोरोना पीडि़तों को हर संभव मदद पहुंचाना है। बताया गया कि मिशन जिंदगी 17 मई से शुरू होगा, जिसमें हॉस्पिटल का अपडेट, ऑक्सीजन बैंक, एंबुलेंस, डॉक्टर ऑन कॉल, मेंटल एंड इमोशनल हेल्थ, फूड और इम्यूनिटी किट जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्रीश्री रविशंकर ने गुरुवार को ग्लोबल मेडिटेशन और शांति के लिए मंत्रोच्चार किया, जिसके बाद मिशन जिंदगी की घोषणा की गई। दरअसल, 13 मई को रविशंकर का 65वां जन्मदिन था और इस अवसर पर वर्चुअल रूप से लगभग 4.5 लाख लोग एक साथ शामिल हुए। इसमें श्रीश्री रविशंकर ने वॉलिंटियर्स और शिक्षकों को संबोधित करते हुए महामारी के प्रभाव से निपटने के लिए सभी को प्रतिदिन ध्यान करने के लिए भी कहा। इसी दौरान श्रीश्री रविशंकर ने मिशन जिंदगी की घोषणा करते हुए ट्वीट किया-इस समय यह जरुरी है कि हम सभी एक साथ आएं और अपने लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और जीवंतता को बहाल करने में मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाएं। आपको बता दें कि आर्ट ऑफ़ लिविंग के वॉलिंटियर्स पहले से ही भारत भर के कई शहरों में कोविड-19 से प्रभावित लोगों और परिवारों को युद्धस्तर पर सेवा दे रहे हैं। इसमें अस्पताल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, पकाया हुआ भोजन, डॉक्टर से परामर्श और आवश्यक मार्गदर्शन जैसी चीजें शामिल हैं। अब इन सभी को देश भर में व्यापक स्तर पर शुरुआत करने की योजना बनाई गई है।













