Home » सलमान खान ने करवाई कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दोस्ती
मनोरंजन

सलमान खान ने करवाई कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दोस्ती

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद की जानकारी सभी के पास है। इन दिनों कपिल शर्मा का शो सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलमान ने कोशिश की कि सुनील भी इस शो का हिस्सा बने, लेकिन न कपिल इसके लिए तैयार हुए और न सुनील ने खास रूचि दिखाई।सलमान का अभी भी मानना है कि यदि सुनील शो से जुड़ेंगे तो शो नई ऊंचाइयों को छू सकेगा क्योंकि सुनील की कॉमेडी को पसंद करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है।इसी बीच सलमान के भाई सोहेल खान का बर्थडे मनाया गया और पार्टी रखी गई। इसमें कपिल भी पहुंचे और सुनील भी। दोनों को साथ लेकर सलमान ने एक तस्वीर खिंचवाई और कोशिश की कि दोनों मान जाएं। सूत्रों के अनुसार सलमान ने कपिल और सुनील की दोस्ती करवाने की कोशिश की है और इस दिशा में थोड़े कामयाब भी हुए हैं। कपिल और सुनील हाय-हैलो से भी थोड़े आगे बढ़े हैं। उम्मीद है कि सुनील जल्दी ही कपिल के शो में नजर आ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement