कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अब कम होने भारत को राहत का बरकरार है. जहां हर रोज एक लाख से कम मामले दर्ज हो रहे हैं तो वहीं मौतों की संख्या भी दो हजार के नीचे आ चुके हैं. हालांकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही काबू में हो, मगर तीसरी लहर की आहट भी सुनाई पड़ने लगी है. कोविड के सामने घटने के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है जनता इसे कोरोना खत्म होने की बात मान लापरवाही पर उतारू है. हालात वाकई बेहद खराब हैं, क्योंकि लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोगों की बड़ी वाली लापरवाही कोरोना नियमों का उल्लंघन कोविड की तीसरी लहर को खुला न्योता है. हालांकि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली है.
मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ पहुंची
देर रात मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कंठ व अन्य तहसीलों से ईंट भट्ठा मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ी. एक ईंट भट्ठा मालिक आशीष ने कहा कि बारिश के कारण यहां कोई काम नहीं है, इसलिए वे बिहार के भागलपुर में अपने गृहनगर लौट रहे हैं.













