रायगढ़ । सांप का काटना आम बात है लेकिन उसी सांप का सिर काट कर ही उसे ही निगल जाना ये बातें आप टीवी में देखे होंगें। ऐसा ही मामला धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया।
गांव के सनी देओल राठिया नामक युवक को करैत सांप ने डस लिया। फिर उन्होंने तो गुस्से में आए और सांप का सिर काट कर ही उसे ही निगल लिया। हालत बिगड़ने लगी तो उसे आनन-फानन में स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
घर में साफ सफाई का काम चल रहा था, उसी दौरान घर वालों की नजर जहरीले करैत सांप पर पड़ी। घर वालों ने सांप को मारकर दफना दिया। कुछ देर बाद जब सनी को ये बात पता चली तो उसने दफनाए सांप को बाहर निकाला और स्टंट करने लगा। सांप अधमरा था और उसने युवक को ही डस लिया। गुस्से में आए युवक ने करैत सांप का सिर दांत से काटकर निगल लिया।
सर्पदंश से घायल सनी को हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए धर्मजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।फिलहाल सनी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सनी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उनके इलाज करने वाले डॉक्टर भी इस घटना से हैरान हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि बरसात के मौसम में सांप काटने की शिकायतें अधिक मिलने के कारण ज्यादातर अस्पताल में सर्पदंश निवारक दवाइयां उपलब्ध है, जिसके कारण युवक की जान बच पाई है।













