रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ सर्कल के पोस्ट मास्टर जनरल रामचंद्र किशन जयभाई ने सौजन्य भेंट की। श्री जयभाई ने राज्यपाल को डाक घर द्वारा चलाए जाने वाले बचत योजनाएं, बीमा योजना तथा आधार सेवा केन्द्र और कॉमन सर्विस सेंटर जैसे सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को सूर्य नमस्कार और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आधारित डाक टिकटों का संग्रह भेंट किया।
[metaslider id="184930"












