झारखण्ड के धनबाद जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है, जहां परिवार की रजामंदी के खिलाफ शादी करना लड़की को भारी पड़ गया। परिवार की सहमति के बिना धनबाद जिले के सुदामडीह के रहने वाले एक प्रेमी जोड़ा शादी रचाने के बाद सुरक्षा की गुहार लगाने धनबाद महिला थाना पहुंचा लेकिन उसी समय लड़की के घर वाले भी थाना पहुंच गए और वही उसे मारने पीटने लगे। दरअसल यह घटना सोमवार सुबह की है। धनबाद महिला थाना में एक जोड़ा अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा । परिवार की मर्जी के बिना शादी करने के कारण उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। उसी समय युवती के परिजन वहां पहुंच गए और उसकी पिटाई करने लगे। आपको बता दें कि धनबाद जिला के सुदामडीह में रहने वाले युवक युवती एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन परिवार वालों ने शादी की सहमति नहीं दी थी। इस कारण उन दोनों ने चुपके से बिना किसी को बताए शादी कर ली थी। शादी रचाने के बाद दोनों को डर था कि कहीं उनके परिवार वाले इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे इसीलिए सुरक्षा की गुहार लगाने दोनों महिला थाना पहुंचे थे लेकिन वहां पहुंचकर एक अलग ही हंगामा शुरू हो गया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। प्रेमिका के परिवार वालों ने उसे महिला थाना के मुख्य गेट पर पकड़ लिया और खूब पिटाई की। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य परिजनों ने युवती को छुड़ाने का प्रयास किया। थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को बचा लिया। महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि प्रेमी जोड़ा सुदामडीह का रहने वाला है। प्रेमिका के परिजनों की ओर से प्रेमी के खिलाफ सुदामडीह थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। शादी रचाकर प्रेमी जोड़ा महिला थाना पहुंचा जिसके बाद प्रेमिका के परिजन आक्रोशित हो गए और लड़की के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका को सुरक्षा प्रदान किया गया है। सुदामडीह थाना की पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Previous Articleसंसदीय सचिव ने हितग्राहियों को बांटे सब्जी बीज के साथ फलदार पौधे
Related Posts
Add A Comment