रायपुर। आज आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री अरुण चौबे जी महाराज का सानिध्य पाकर विष्णु यादव का परिवार धन्य हो गया। वैसे भी कहा गया है कि जब शिष्य को गुरु का सानिध्य मिलता है तो वह धन्य हो ही जाता है। आज महाराज जी यादव निवास पहुंचे जहां उन्होंने सभी शिष्यों का आशीवर्चन दिये। महाराज जी ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए गुरु शिक्षा का होना आवश्यक है, बिना गुरु शिक्षा के सफलता पाना मुश्किल है। गुरु के द्वारा अर्जित शिक्षा को ग्रहण करने के बाद ही व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारण कर उस लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करना चाहिये।
[metaslider id="184930"












