जांजगीर-चांपा। कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में विशेष अभिायान के तहत राजस्व विभाग के मैदानी अमलो ने जून माह में 1175 सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने अधिक पुरानें प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ पहले निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकरियों को 4 दिन के भीतर एक सप्ताह से अधिक पुराने सीमांकन, बटांकन, रिकार्ड दुरूस्तीकरण, नक्शा अद्यतन करना, फौती काटना, नामान्तरण, बटवारा के प्रकरणें का निराकरण करने के निर्देश दिए है। सहायक अधीक्षक विनय पटेल ने बताया कि सीमांकन से संबंधित प्राप्त 1793 में से 1175 आवेदनों में सीमांकन की कार्रवाई कर उनका निराकरणकिया गया। तहसील नवागढ़ में 168, अकलतरा में 165, डभरा में 131 सीमांकन राजस्व निरीक्षकों व पटवारी द्वारा किया गया है। इसी प्रकार तहसील मालखरौदा मे 88, जांजगीर 86, जैजैपुर में 120, चांपा 92, सक्ती में 114, बलौदा में 109 और पामगढ़ में 102 सीमांकन किया गया है।
Related Posts
Add A Comment