रायपुर। आध्यत्मिक गुरु श्री अरुण चौबे जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने सभी शिष्यों को स्नेह भरा आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि हर गुरु की यही कामना रहती है कि उनका शिष्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहे। उल्लेखनीय है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का सम्मान किया जाता है। कहा जाता है कि भावी जीवन का निर्माण गुरू द्वारा ही होता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में गुरु की महिमा का पूरा वर्णन कोई नहीं कर सकता। एक बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु आज भी गुरु का विशेष योगदान आवश्यक होता है। गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण दर्शित करने हेतु गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अध्यात्मिक गुरु श्री अरुण चौबे जी महाराज ने सभी शिष्यों को मंगलमय कामना के साथ आशीर्वाद दिया है।