रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। कोरोना को लेकर अब तक जो अपडेट मिले है उसके मुताबिक सोमवार को 17 नए मरीजों की पहचान की गई है। इसे मिलाकर अब रायपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 439 हो गई है जिसमें से 227 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए है। जबकि अभी 110 एक्टिव मरीज है। राजधानी रायपुर में जिन कोरोना मरीजों की पहचान की गई है वह क्षेत्र सूरज नगर लाभांडी, पार्वती नगर, विकास विहार रायपुरा, महामाया पारा, आरंग, नवागांव मंदिर हसौद, शांति नगर रायपुर, दुबे कॉलोनी, होटल गोल्डन आई, होटल रॉयल, बैजनाथ पारा, बूढ़ा तालाब, चंगोराभाटा, मोवा से एक-एक मरीज शामिल है।
[metaslider id="184930"












