इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है और वो यह है कि पानी टंकी की सफाई के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। यह घटना गुजरात के गांधीनगर में हुई है जहां एक केमिकल कंपनी की गंदे पानी टंकी की सफाई की जा रही थी। बताया जा रहा है कि पांच लोग टंकी की सफाई करने के लिए उतरे थे। गंदा पानी केमिकल कंपनी का था। हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर वहां भीड़ इक_ी हो गई। ये घटना गांधीनगर जिले के कलोल के खटराज गांव में हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हादसे की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। आनन-फानन में फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने सभी पांच मजदूरों के शव को बाहर निकाला। अभी बताया जा रहा है कि दम घुटने की वजह से मजदूरों की मौत हुई है।
[metaslider id="184930"












