रायपुर। देश के छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज मंगलवार को राजधानी में ही 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इस तरह से रायपुर में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज का मिलना अत्यंत चिंता का विषय है। बताया जा रहा है कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा बिरगांव इलाके से है। मिली जनकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कुल 59 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से राजधानी रायपुर से 40, बीजापुर-3, नारायणपुर-6, कांकेर-8 और दुर्ग से दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3364 हो गया है। इनमें से 2644 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 704 हो गई है।