Home » विकास की चिडिय़ा को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही यह बात…
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

विकास की चिडिय़ा को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही यह बात…


रायपुर। विकास की चिडिय़ा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ साल से विकास की चिडिय़ा कहीं दिखाई नहीं दे रही है और इसका कहीं पता नहीं चल रहा है। उन्होंने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपने ट्वीटर एकाउंट में एक पोस्ट करते हुए लिखा है-विकास की चिडिय़ा पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है? न सड़क, न स्कूल, न अस्पताल, कालेज, रोजगार, शराबंदी, समर्थन मूल्य, रोजगार भत्ता, भर्ती, बकाया बोनस, वो चश्मा और आईना कहां गया जिसमें यह सब दिखता है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement