Home » तीरंदाजी सामग्री एवं उपकरण निर्माताओं के लिए खास खबर…, इस तारीख तक निविदा आमंत्रित…
खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

तीरंदाजी सामग्री एवं उपकरण निर्माताओं के लिए खास खबर…, इस तारीख तक निविदा आमंत्रित…

कोण्डागांव। कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोण्डागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रभारी मंत्री मद द्वारा विकास योजनांतर्गत वर्ष 2019-2020 के अनुशंसित कार्यो के स्वीकृति अनुसार तीरंदाजी सामग्रियों एवं उपकरणों का क्रय किया जाना है। इसके लिए तीरंदाजी सामग्री एवं उपकरणों के निर्माताओं से 17 जुलाई को अपरान्ह 3.00 बजे तक मुहर बंद निविदा आमंत्रित की गयी है। निविदा की शर्तें, आवश्यक जानकारी एवं निर्धारित प्रारूप हेतु कार्यालयीन समय पर निर्धारित शुल्क 200 रू. नगद जमा कर निविदा फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित समय के उपरान्त किसी भी प्रकार की निविदाओं पर विचार नहीं किया जायेगा।

Advertisement

Advertisement