Home » विकास दूबे के एनकाउंटर को लेकर सबका अपना-अपना नजरिया…सोशल मीडिया पर हो रही जमकर चर्चा…किसी ने जताई हैरानी…तो किसी ने कसा तंज
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

विकास दूबे के एनकाउंटर को लेकर सबका अपना-अपना नजरिया…सोशल मीडिया पर हो रही जमकर चर्चा…किसी ने जताई हैरानी…तो किसी ने कसा तंज

नई दिल्ली। गैंगेस्टर विकास दूबे की एनकाउंटर में मौत के बाद अब इस एनकाउंटर को लोग अपने-अपने नजरिये से देख रहे है। इसे लेकर आज सुबह से ही सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है। इस एनकाउंटर पर किसी ने हैरानी जताई है तो किसी ने तंज भी कसा है। इस दौरान यहां लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं, जिसमें कई लोग इसे फेक बता रहे हैं तो कई पुलिस की तारीफ और कई इसे फिल्मी एनकाउंटर बता रहे हैं। ट्वीटर पर बॉलीवुड अभिनेत्री तापासी पन्नू ने जहां विकास दुबे के एनकाउंटर पर हैरानी जताई है। वहीं देश के जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया है। आइए जानते हैं क्या कहा और कैसे हैं इनके कमेंट… तापसी पन्नू ने विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, वाओ… इसकी उम्मीद हमें नहीं थी और फिर हम लोग बॉलीवुड पर ये आरोप लगाते हैं कि वो वास्तविकता से दूर है। तापसी के इस ट्वीट के बाद जहां कई फैंस तापसी के ट्वीट के समर्थन में आए तो वहीं ट्वीट कुछ इसके विरोध में नजर आए। विरोध में नजर आ रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। वहीं डॉ. कुमार विश्वास ने इस एनकाउंटर पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया, फिल्मी पटकथाओं में तो वास्तविकता बची नहीं है पर वास्तविकताओं में खूब फिल्मी पटकथा बची हैं। ट्वीट द्वारा किया गया उनका ये इशारा किस तरफ है, यह लोग बखूबी जानते हैं। बता दें कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मास्टरमाइंड विकास दुबे को गुरुवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था। वहीं शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर लाया जा रहा था। इसी बीच कानपुर टोल नाके से करीब 25 किलोमीटर दूर विकास दुबे को ला रही कार पलट गई। मौके का फायदा उठाकर विकास दुबे ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement