रायपुर। बेमेतरा जिला पंचायत सभापति एवं अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा के नेतृत्व में केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के बचत राशियों को हितग्राहियों को प्रदान करने का निवेदन किया था। लेकिन अभी तक पत्र पर किसी भी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं आने से हितग्राही के बीच दिनों दिन विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रही है। आज बेमेतरा के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों नें सभापति श्री टिकरिहा के नेतृत्व में आज पुन: केंद्र व राज्य के पंचायत मंत्री के नाम स्मरण पत्र पत्र लिख बेमेतरा जिलाधीश के माध्यम से प्रेषित किया। जिसे जिलाधीश की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर संजय दिवान को सौंपा गया।

राहुल ने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त अंशदान से संचालित हो रही प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के अपने घर और पक्के मकान के सपना को पूरा कर रहा है। सरकार द्वारा संचालित यह जनकल्याणकारी योजना गरीब परिवारों के चेहरे पर घर के सपनों को पूरा कर मुस्कान बिखेर रही है। महोदय आपसे विषयांतर्गत निवेदन है कि छत्तीसगढ़ बेमेतरा के हजारों निर्माणाधीन आवास के अलावा प्रदेश में अभी लगभग 1.50 लाख से अधिक मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन है। इस योजना के द्वितीय किस्त हितग्राहियों को प्राप्त नहीं होने से मकान निर्माण कार्य रुक गए है। जिससे उनके समक्ष अनेक समस्या उत्पन्न हो रहे है। योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कर रहे हितग्राही मकान निर्माण के लिए पुराने घरों को तोड़ कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए है साथ ही निर्माण कार्य के लिए राशि आने तक के लिए कर्ज लेकर मटेरियल भी लाए है। वर्तमान समय में हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त नहीं होने पर प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत आवास निर्माण कार्य रुक गए है। आवास निर्माण कार्य रुक जाने से हितग्राहियों के पास अभी रहने के लिए समस्या हो रही है साथ ही हितग्राहियों को पैसे के लिए दुकानदार और अन्य लोग परेशान कर रहे है। जिससे हितग्राहियों के समक्ष आर्थिक संकट के साथ-साथ मानसिक पीड़ा उत्पन्न हो रही है। लॉकडाउन के चलते काम नहीं चलने से हितग्राहियों के पास पैसे भी नहीं है कि वो कर्ज पटा सके या निर्माण कार्य करवा सके। क्योंकि उनके सामने परिवार के भरण पोषण की भी जिम्मेदारी है। अत: महोदय आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप अतिशीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों की द्वितीय किस्त जारी करने की कृपा करें। स्मरण पत्र को सौंपने आवास योजना के हितग्राहियों में हेमचंद सागरवंशी, राजू टंडन, निर्मला बाई, उर्वशी बाई, पिपरिया बाई, मुकेश टंडन, पंचू साहू, रेखराम सोनवानी व अन्य उपस्थित थे।












