Home » नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने शताब्दी नगर डबरी तालाब का किया निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ राज्यों से

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने शताब्दी नगर डबरी तालाब का किया निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश


रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया ने गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 49 के शताब्दी नगर तेलीबांधा स्थित डाबरी तालाब में चल रहे गहरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डबरी तालाब और मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शताब्दी तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। उन्हों डबरी तालाब पार में बसे परिवारों के व्यवस्थापन कार्य की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि अब तक डबरीपार से लाभांडी के एएचपी मकानों में आधे से अधिक परिवारों को व्यवस्थापन नगर निगम द्वारा किया जा चुका है। इस मौके पर जोन 10 कमिश्नर अरुण साहू उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement