रायपुर। द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर रायपुर की छात्रा श्रेया चंद्राकर ने सीबीएसई 12वीं बायोलॉजी परीक्षा 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्तीर्ण की है व अपने स्कूल में टॉप की है। श्रेया चंद्राकर, डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं श्रीमती संजू चंद्राकर की सुपुत्री है। श्रेया चंद्राकर ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए घर में रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई की, पढ़ाई के वक्त सिर्फ ध्यान प्रश्नों पर रखा, सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर रखी थी, लेकिन परीक्षा के समय यूट्यूब से कई प्रश्नों को समझाने में आसानी हुई, इसके अलावा तैयारी के लिए मॉडल पेपर समेत कठिन प्रश्नों का लिख कर तैयारी पर ज्यादा जोर दिया।
श्रेया बताती हैं यह सफलता कड़ी मेहनत से मिली है, जब भी पढ़ाई करने बैठती मन लगाकर पढ़ाई करती थी, पढ़ाई की समय सीमा नहीं होती थी, जब मन करता पढऩे बैठ जाती थी, पढ़ाई के दौरान नोट्स बनाकर पढ़ती थी। श्रेया चंद्राकर ने कहा कि मैंने माता पिता और गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन के कारण सफलता हासिल की है, इसमें मेरे सहपाठियों का भी सपोर्ट पूरा मिला। आगे चलकर गायनिकोलॉजिस्ट बनना चाहती है।