जगदलपुर। ब्लॉक मुख्यालय लोहंडीगुड़ा में स्थित भाजपा कार्यालय में 13 को मीटिंग एप व फेसबुक के माध्यम से लाइव संबोधन पूर्व विधायक लछुराम कश्यप ने किए। संबोधन में केंद्र में मोदी सरकार की 6 वर्ष की उपलब्धियों को रखने के साथ-साथ चित्रकोट विधानसभा के भाजपा शासनकाल में जिले की विकास कार्यों से भी अवगत कराए, लाइव संबोधन में कांग्रेसी सरकार की 18 माह की नाकामी को भी जनता के बीच रखें, साथ ही कॅरोना संक्रमण काल के दौरान काग्रेस सरकार की अव्यवस्थाओं को वर्चुअल रैली में संबोधित किये। प्रमुख वक्ता लछुराम कश्यप ने कहा आप सभी कार्यकर्त्ताओ के आशीर्वाद से लोकसभा में 303 सीट बीजेपी को जिताकर नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाया, भाजपा की सरकार गरीब, शोषित व वंचित लोगों की सरकार है, नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किए, 5 अगस्त को 370 धारा 35्र कश्मीर से हटाया, कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, नागरिक संशोधन बिल लाया, राम मंदिर बनाने का काम प्रशस्त हुआ, भारत देश की सेनाओं में ऊर्जा भरने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है, कोरोना संकट से लडऩे का काम किया, भारत देश को बचाने का काम किया, गरीब शोषित वंचित लोगों के खाते में नरेंद्र मोदी जी ने पैसे डालने का काम किया जिससे हर गरीब शोषित वंचित लोगो को किसी प्रकार का दुख ना हो, 5 किलो अनाज फ्री में देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया, किसानों को राहत राशि के रूप में 2000 रुपये देने का काम किया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में 15 सालों में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में विकास के काम गढ़े हैं। शिक्षाकर्मियों को भूपेश सरकार से कोई फायदा नहीं हुआ संपत्ति का आधा करेंगे बोले थे वह भी झूठा साबित हुआ, बिजली का बिल आधा करने बोले थे वह भी आधा नहीं हुआ, कांग्रेस के सरकार ने जितने भी अलोकप्रिय कार्य किए हैं उसे जनता को बताये, वर्चुअल रैली के माध्यम से जन जन तक केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुचाया जा सकता है विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है, प्रधानमंत्री का हर कोई तारीफ कर रहे है गरीब कल्याण योजना गरीबो के लिए मोदी जी ने लाया, कोई भूखा ना रहे इसकी चिंता मोदी कर रहे है, बूथ केंद्र तक योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है, किसानों को मदद कर रहे है, 2000 रुपये खाते में मोदी जी डाल रहे है, अभी संघर्ष का समय है भाजपा को फिर से छत्तीसगढ़ में वापस लाना है। भाजपा उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय ने कहा पूरे विश्व में भारत देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बचाया है कोरोना की महामारी से हमे बचाया, इस देश असंभव से संभव बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी है। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने लद्दाख एवं कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, धारा 370 लोकसभा में पास कराया,,तीन तलाक का बिल हमने लाया, राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया,हमारे नरेंद्र मोदी जी ने किया,पूरे देश भर में घर घर लाइट पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है अटल जी ने गांव गांव सड़क बनवाया मोदी ने इसका विस्तार किया। चीन के घुसपैठियों द्वारा भारत में घुसने का जो दु:साहस किया था उसे हमारे भारत की सेना ने रोका है, जवानों को नमन करता हूं विश्व में भारत अव्वल है पूर्व विधायक राजाराम तोडेंम ने कहा केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसे जन जन तक पहुंचाने का काम हमें करना है गरीबों को लाभ दिलाने का काम हमारे कार्यकर्ता को करना चाहिये। संचालन मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप ने किया। वर्चुअल रैली के प्रभारी संग्राम सिंह राणा थे। आभार नगर अध्यक्ष तोकापाल विनायक गोयल ने किया। इस वर्चुअल रैली में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक राजाराम तोडेंम, जिला पंचायत सदस्य रैतु बघेल, महामंत्री रामाश्रय सिंह, राजेन्द्र बाजपई, आशु आचार्य, बाल सिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, संतोष बघेल, चंद्रभान कश्यप, बोनजा राम, नवल कुंजाम, बसंत कश्यप, बावन राम वट्टी, नरसिंग ठाकुर, रंजीता जोशी, बूटकी कश्यप, झितरु कश्यप, बुधराम, गुनु ठाकुर, मोहन,देवी बेंजाम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.