Home » राजस्थान के बाद महाराष्ट में भी सियासती हलचल…इस केन्द्रीय मंत्री ने कहा उद्धव सरकार भी जल्द गिर जाएगी…
देश महाराष्ट्र राजस्थान राज्यों से

राजस्थान के बाद महाराष्ट में भी सियासती हलचल…इस केन्द्रीय मंत्री ने कहा उद्धव सरकार भी जल्द गिर जाएगी…

मुंबई। एक केन्द्रीय मंत्री के बयान के बाद से राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। इस तरह से यहां सत्ता में रही कांग्रेस को अब सत्ता में बने रहने की चिंता सताने लगी है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है। अठावले ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता खो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी गठबंधन की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अठावले ने कहा कि अगर सचिन पायलट और उनके समर्थन वाले विधायक भाजपा के साथ हाथ मिला लेते हैं, तो कांग्रेस राजस्थान में भी सत्ता खो देगी। रामदास अठावले का एक वीडियो संदेश सामने आया है। इसमें आठवले ने कहा कि कांग्रेस में पायलट का सम्मान नहीं किया जा रहा था। अठावले ने कहा, इसलिए मैं पायलट के फैसले का स्वागत करता हूं। राजस्थान में पर्दे के पीछे ऑपरेशन लोटस के आह्वान के बाद से महाराष्ट्र में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने सहयोगियों को एकजुट करने के लिए लगातार बैठकों में हैं। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने दो दिन पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ लंबी बैठक की थी। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी उपस्थित थे। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement