Home » भाजपा प्रवेश की अटकलों पर सचिन पायलट ने लगाया विराम, कहा-नहीं कर रहा हूं पार्टी ज्वाइन…
देश राजस्थान राज्यों से

भाजपा प्रवेश की अटकलों पर सचिन पायलट ने लगाया विराम, कहा-नहीं कर रहा हूं पार्टी ज्वाइन…

जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए यह स्पष्ट किया कि वे भाजपा पार्टी में ज्वाइन नहीं करना चाहते। इसके बाद भाजपा प्रवेश की अटकलों पर विराम लग गया है। मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं। पिछले 5 साल के दौरान मैंने भाजपा के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है। बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि मैं राजस्थान कांग्रेस का भाग रहते हुए बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनवाई है। यदि कोई व्यक्ति या पार्टी राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं माना जा सकता है कि मैं उनसे जुड़ जाऊंगा। सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत दौरान कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मैं बीजेपी में शामिल होने वाला हूं, वो मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने उकसावे और पद छीनने के बावजूद पार्टी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है। हम भविष्य के लिए अपनी रणनीति तय करने जा रहे हैं। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement