Home » अच्छी खबर : 12 ने जीती कोरोना से जंग…स्वस्थ होकर लौटे अपने घर…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से हेल्थ

अच्छी खबर : 12 ने जीती कोरोना से जंग…स्वस्थ होकर लौटे अपने घर…

जगदलपुर। शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर में ईलाज करा रहे बस्तर जिले के 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद आज 15 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के उपरांत सभी सकुशल अपने-अपने घर लौट गए है। नोडल अधिकारी डॉ. वी.के. ठाकुर एवं महामारी विशेषज्ञ दीपक पानीग्राही ने बताया कि इन सभी 12 व्यक्तियों को जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शासकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में ईलाज हेतु भर्ती किया गया था। जहां पर प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सीय अमले द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों का समुचित ईलाज किया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इन सभी 12 व्यक्तियों में प्रसन्नता का भाव दिखलाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में ईलाज करा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement