अमलेश्वर (पाटन)। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों को घर बैठे पढ़ाई करने राज्य शासन द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है जिससे शिक्षकों के माध्यम से बच्चे घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन बहुत से बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं हो पाने या उनके पालक काम में चले जाने के कारण समस्या खड़ी हो गई है, ऐसे में संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा (अ) के अधीनस्थ अमलेश्वरडीह की जागरूक महिलाएं एवं कॉलेज, स्कूल की छात्रा संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा, शिक्षिका लालिमा चन्द्राकर, एवं सरपंच सुश्री नन्दिनी पठारी से प्रेरित होकर बच्चों की पढ़ाई हेतु आगे आये हैं। ये महिलाएं उन बच्चों को दो घण्टे के लिए अपना मोबाइल दे रही हैं जिनके पास मोबाइल नहीं है। पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई शासकीय प्राथमिक शाला अमलेश्वरडीह की शिक्षिका लालिमा चन्द्राकर प्रतिदिन करा रही हैं, शुरुआत में बच्चों के पास मोबाइल नहीं हो पाने के कारण तथा उनके पालकों के काम में चले जाने के कारण मोबाइल नहीं होने से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में नहीं जुड़ पा रहे थे, इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने गांव के पारा मोहल्ला में पढ़े लिखे महिलाओं एवम कॉलेज, स्कूल के छात्रों से संपर्क कर उन्हें अपने अपने पारा मोहल्ला के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराकर पढ़ाई हेतु प्रेरित किया, और अमलेश्वर डीह की 4 महिलाएं जिसमें से प्रमिला साहू (गृहिणी) 8 बच्चों को, श्रीमती जानकी साहू (गृहिणी) 9 बच्चों को, कुमारी रेश्मि साहू (कॉलेज छात्रा) 5 बच्चों को, कुमारी तनु साहू (11वीं की छात्रा) 5 बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई हेतु अपना मोबाइल भी उपलब्ध करा रही हैं एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घर में ऑफलाइन पढ़ाई कराने में भी शिक्षा सहयोगी के रूप में मदद कर रही हैं। उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को खूब प्रशंसा मिल रही है, 27 बच्चे प्रतिदिन जुड़कर पढ़ाई कर रहे हैं। संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने शिक्षा सहयोगी के रूप में मदद कर रही महिलाओं एवं कॉलेज, स्कूली छात्र के इस पुनीत कार्य के लिए उनकी सराहना करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को अनुकरणीय बताया है तथा समुदाय के लोगों को इसी प्रकार आगे आकर अपने पारा, मोहल्ला के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई हेतु प्रेरित करने अपील की है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पीकेएस बघेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, जिला नोडल अधिकारी पुष्पा पुरुषोत्तमन, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल, श्रीमती सविता महिलांगे, प्रदीप महिलांगे, बीआरपी संतोष महिलांगे, संकुल प्राचार्य जेपी पांडे, श्रीमती नीता गुप्ता, संकुल प्रभारी बीपी दुबे के मार्गदर्शन में लगातार ऑनलाइन पढ़ाई हेतु प्रयास किये जा रहे। संकुल के प्रत्येक स्कूलों में समुदाय से सहयोग लेकर पारा, मोहल्ला में जागरूक पालकों के सहयोग से बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन पढ़ाई से जुडऩे प्रेरित किया जा रहा है।
ऑनलाइन पढ़ाई : अमलेश्वर डीह की महिलाओं ने पेश की मिसाल, जिनके पास मोबाइल नहीं, उन्हे 2 घंटे के लिए दिया अपना स्मार्ट फोन, संकुल समन्वयक एवं शिक्षिका समुदाय को कर रहे जागरूक…
Previous Articleअच्छी खबर : 12 ने जीती कोरोना से जंग…स्वस्थ होकर लौटे अपने घर…
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.