
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि जब उनके हिसाब से छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति अन्य कई राज्यों से बेहतर है तो राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देने में विलम्ब कर उन्हें क्यों वंचित रखा जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लूट और अपराध माना है। राहुल गांधी की भावना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें अपने बड़े नेता के बयान को संज्ञान में लेकर तुरन्त महंगाई भत्ता के शासन आदेश जारी करना चाहिए।