
देवभोग। ग्राम पंचायत फलसापारा में देवभोग क्षेत्र के लोग प्रिय महिला नेत्री जिला पंचायत सदस्य धममति यादव ने दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर शासकीय योजना अनुसार व्यवस्थाओं की जानकारी ली। और ग्रामीणों की मांग को गंभीरता लेते हुए रंगमंच का भूमिपूजन किया और फलसापारा पंचायत में ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार का समस्या होती है तो संपर्क करने के लिए कहा और मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कहा मनरेगा कार्य में भूमि हीन परिवारों को पहले महत्त्व देने देने के लिए कहा क्योंकि कुछ पंचायतों में मामला सामने आया था। उन्होंने कहा मिट्टी वर्क मेड़बंदी समतलीकरण के लिए निजी भूमि के लिए किसानों को स्वयं करवाने के लिए दिया जाता है जिसका फायदा खुद हित ग्राही उठाते है और भूमिहीन परिवारों को ना लेकर उनके खुद के रिश्ते नातेदार के लोगों का मांग पत्र भर कर काम में लेते हैं जिसका लाभ भूमिहीन मजदूर को नहीं मिल पाता। किसी भी पंचायत रोजगार सचिव शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी उचित कार्यवाही करने के लिए भी कहा। स्पष्ट शब्दों से कहा कि मेड बंदी हो या अन्य कार्यों में पहले भूमिहीन परिवार को प्राथमिकता रोजगार गारंटी कार्यों में देना चाहिए मामला संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को अवगत करा हर जगह लागू करने लिए भी धनमति यादव के द्वारा कहा गया। विगत चुनाव में कई दिग्गज नेताओं को टक्कर देकर अधिक मतों से विजय होकर जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र के जन कल्याण कर रही है। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, सचिव, ग्राम पटेल, पंचगण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।