Home » पर्यावरण प्रेमियों ने यादगार बनाया समिति अध्यक्ष अश्वनी साहू का जन्मदिन, पौधारोपण कर बच्चों को उपहार में दिये कापी पेन व मास्क…
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

पर्यावरण प्रेमियों ने यादगार बनाया समिति अध्यक्ष अश्वनी साहू का जन्मदिन, पौधारोपण कर बच्चों को उपहार में दिये कापी पेन व मास्क…

अमलेश्वर (पाटन)। छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी साहू अपने जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छ पर्यावरण के लिए बच्चों के साथ मिलकर बादाम के पौधे का रोपण किया। अश्वनी ने अभी तक पर्यावरण मित्र समिति के माध्यम से लगभग 5600 पौधों का रोपण आसपास के सरकारी स्कूल, अस्पताल परिसर एवं खेल के मैदान में रोपण करने के साथ ही लोगों को उनके जन्मदिन एवं शादी उत्सव में भी स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये उपहार में भेंट किए जा चुके हैं, कुछ-कुछ जगह की पूर्व में लगाए गए पौधे अब बड़े होकर बगीचे का भी रूप ले लिए है। इसी के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को इस करोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव के लिए कपड़े से बने मास्क उपहार में दिए। साथ ही पूरे देश में लॉकडाउन से स्कूलो में बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के कारण से पढ़ाई के प्रति बच्चों में रूचि जगाने के लिए पेन व कापी भी दिये गये जिसे लेकर बच्चों में गजब का उत्साह रहा। सभी बच्चों को साफ पानी व हैण्डवाश या साबुन से बार-बार हाथ धोने, भीड़-भाड़ जगह में अनावश्यक न जाने व हमेशा सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये प्रोत्साहित किया गया। कापी, पेन व मास्क लेने वाले बच्चों में बेबी धारणी साहू, जानवी साहू, नोशिका साहू, पलक साहू, पूर्वी साहू, देवेन्द्र यादव, कुंदन साहू, विकास सेन, तेजेश्वर साहू, वैदित साहू शामिल रहे। इस बीच पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा, गीता लाल साहू, संजु साहू, प्रभु यादव, कौशल वर्मा, कोमल वर्मा, भोजू साहू, कुलदीप धीवर, डिहकेशवर साहू, केतन (कुणाल साहू), परस साहू सहित अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने अश्वनी साहू को उनके जन्म दिन पर बधाई देकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना किये है।

Advertisement

Advertisement