Home » लोक निर्माण मंत्री ने नवा रायपुर में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

लोक निर्माण मंत्री ने नवा रायपुर में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण

रायपुर। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-24 में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निर्माणाधीन आवास की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास निर्माण की विस्तृत ड्राइंग का अध्ययन किया और प्रमुख अभियंता को गुणवत्ता के साथ आवास निर्माण में तेजी लाते हुए अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू समय-समय पर नवा रायपुर में निर्माणाधीन आवासों का अवलोकन कर प्रगति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने विधायक आवास गृहों का भी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता व्ही.के. भतपहरी सहित विभागीय अधिकारी और ठेकेदार उपस्थित थे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement