


रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर चंद्रिका चंद्राकर का दुर्ग राज चंद्राकर समाज और दुर्गा नगर महिला समाज द्वारा सम्मान किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने चंद्रिका चंद्राकर का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहार भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि चन्द्रिका चंद्राकर का महिला प्रकोष्ठ से अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनाना समस्त चंद्राकर समाज के लिये गर्व की बात है। साथ ही यह भी कहा गया कि आपको इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत बहुत बधाई। आशा है आप सचमुच समाज के लिये काम करेंगे, आशा भरी नजरों के साथ आपको बहुत बहुत पुन: बधाई। सम्मान समारोह के दौरान बड़ी संख्या में दुर्गराज चंद्राकर समाज एवं दुर्गा नगर महिला समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।













