Home » महासमुंद से कनेकरा मार्ग में साढ़े सात करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, संसदीय सचिव चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में किया गया भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

महासमुंद से कनेकरा मार्ग में साढ़े सात करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, संसदीय सचिव चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में किया गया भूमिपूजन

महासमुन्द। महासमुन्द से कनेकेरा मार्ग में 9.21 किमी तक 770.39 लाख की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए आज गुरुवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जपं अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चन्द्राकर, जनपद सदस्य सरिता राकेश चंद्राकर, नीता तुलाराम साहू, किशन देवांगन, सरपंच टेमिन टिकेश्वर साहू, नीलकंठ साहू, खिलावन साहू, राजेन्द्र चन्द्राकर, संजय शर्मा, विजय साव, हरबंश मक्कड़ मौजूद थे। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें एक और नई जिम्मेदारी दी है। जिस पर खरा उतरने हरसंभव प्रयास करेंगे। संसदीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने से क्षेत्र में और तेजी से चहुंमुखी विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि महासमुंद-कनेकेरा मार्ग में सड़क बनने से आवागमन में सहुलित होगी। इस अवसर पर विभाग के कार्यपालन अभियंता जीएम अंसारी, एई चंद्रहास जांगड़े, सरपंच प्रतिनिधि टिकेश्र सिन्हा, तोषण कन्नौजे, द्रोण चन्द्राकर आदि मौजूद थे।
यूनानी औषधालय भवन का किया भूमिपूजन
संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर ने गुरूवार की शाम 15 लाख की लागत से वार्ड 26 में शासकीय यूनानी औषधालय भवन का भूमिपूजन किया। अध्यक्षता नागपालिका अध्यक्षता प्रकाश चन्द्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जपं अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, विजय साव, राजेन्द्र चन्द्राकर, खिलावन साहू, योजना सिंह, निरंजना शर्मा, हरबंश मक्कड़, द्रोण चन्द्राकर, किशन देवांगन, खिलावन बघेल, मीना वर्मा, शुभ्रा शर्मा, संतोष वर्मा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement