Home » कोरोना के खिलाफ जारी जंग में लोगों को जागरूक कर रहा यह सोशल अवयरनेस सांग घर में रहे…
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ मनोरंजन राज्यों से

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में लोगों को जागरूक कर रहा यह सोशल अवयरनेस सांग घर में रहे…

रायपुर। आज कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है, और कोरोना वीरों की हौसला अफजाई भी यहां के लोग अपने-अपने तरीके से कर रहे है। साथ ही देशवासियों को जागरूक करने का भी कई लोग कर रहे है। कई राजनीतिक, सामाजिक संस्थाएं कोरोना से बचाव के लिए उपायों की जानकारी दे रहे है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि देश भर मेें कोरोना के खिलाफ जंग में कोरोना वीरों का उत्साहवर्धन और देश को जगाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी मेें एक सोशल अवयरनेस सांग घर में रहे…इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुने जा रहे है। साथ ही इसे शेयर भी किये जा रहे है। इस सांग को यूट्यूब चैनल 360इंडिया सर्च कर सुना जा सकता है। कोरोना को लेकर लोगों के मन में जो भय है उसे बाहर निकालने एवं खुद को घर के भीतर रखने के लिए प्रेरित करता सांग है घर में रहे…।

Advertisement

Advertisement