रायपुर। आज इंद्रावती भवन में श्रम विभाग के एक कर्मचारी संतोष यदु की मौत करोना से होने की जानकारी मिलते ही इंद्रावती भवन में हड़कंप मच गया। मृतक कर्मचारी बस से आना-जाना करता था, जिसके कारण भवन में अन्य कर्मचारियों को इस महामारी से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इंद्रावती भवन को सेनिटाइज करने की मांग मुख्य सचिव से की है। उन्होंने समस्त विभाग को सैंनिटाइज करने के लिए तीन दिन इंद्रावती भवन को बंद करने की मांग भी की है। साथ ही भवन के समस्त शासकीय सेवकों की करोना टेस्टिंग कराने की मांग करते हुए शासन से वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित करते हुए विभागीय शासकीय कार्य सीमित कर्मचारियों से कराने की मांग भी है। संघ बीते दिनों मुख्यमंत्री एवम् मुख्य सचिव को पत्र भेज कर मंत्रालय एवम् विभागाध्यक्ष कार्यालय में वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने अनुरोध कर चुका है। दोनों भवन में अधिकतर शासकीय सेवक बीपी एवं सुगर के मरीज है। कई अधिकारी/कर्मचारी 55 वर्ष का उम्र पार कर चुके है। भारत सरकार ऐसे मरीजों को कोरॉना के संक्रमण से बचने सख्त निर्देश जारी किए है। ऐसी दशा में संघ ने पुन: शासन से कर्मचारियों की सुरक्षा को गंभीरता से लेने की मांग को दोहराई है।
बिग ब्रेकिंग : इंद्रावती भवन के एक कर्मचारी की करोना से मौत से मचा हड़कंप, भवन को सैनेटराइज करने राजपत्रित अधिकारी संघ की मांग
July 17, 2020
155 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024